जिला कांगड़ा के धर्मशाला में लोकसभा चुनाव-2019 के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग ने आदेश जारी किए हैं। उपायुक्त द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार आज यहां जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त कांगड़ा संदीप कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने वाले उम्मीदवारों को नामांकन से एक दिन पहले नया बैंक खाता खुलवाना होगा और इसकी जानकारी नामांकन के समय देनी होगी।
उन्होंने बताया कि 22 से 29 अप्रैल तक नामांकन भरे जाएंगे। उन्होंने बताया कि नेगोशिएबल इन्स्ट्रूमेंट एक्ट, 1881 (वित्त मंत्रालय) के तहत दूसरे और चौथे शनिवार को अवकाश के रूप में घोषित किया गया है। इसलिये नामांकन प्रक्रिया के तहत 27 अप्रैल चौथे शनिवार को अवकाश होने के कारण नामांकन पत्र दाखिल नहीं होंगे।