हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने जमा 12 वीं कक्षा का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। बोर्ड की ओर से सुबह 11 बजे रिजल्ट घोषित किया गया। इस बार विज्ञान, वाणिज्य और कला संकाय में प्रदेश भर से 95497 छात्र परीक्षा में बैठे थे। जिनमें से 572 छात्र अनुपस्थित 56949 उत्तीर्ण हुए है। 16102 छात्र कंपार्टमेंट रहे। इस प्रकार 62.1 रिजल्ट फीसदी रहा।
आर्ट्स रिजल्ट
आर्ट्स में उना DAV सीनियर सेकेंडरी स्कूल कि अश्मिता शर्मा ने 482 अंक लेकर प्रदेश भर में पहला स्थान हासिल किया है।
दूसरे स्थान पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दरबियार हमीरपुर की साक्षी ठाकुर ने 480 अंक ले कर दूसरा स्थान हासिल किया है।
कॉमर्स रिजल्ट
करियर अकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल नाहन की प्रीति बिरसन्ता ने 494 अंक ले कर प्रदेशभर में पहला स्थान हासिल किया।
वहीं, आदर्श विद्या निकेतन पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल नाहन की इशिता अग्रवाल ने 492 अंक ले कर दूसरा स्थान हासिल किया है।
वहीं, तीसरे स्थान पर शिमला राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रोहड़ू की दिक्षु शर्मा ने 488 अंक हासिल कर तीसरा स्थान हासिल किया।
साइंस रिजल्ट
साइंस में साई स्टार स्कूल ढालपुर के अनिल कुमार ने 493 अंक ले कर प्रदेशभर में पहला स्थान हासिल किया है।
लिटल एजल पब्लिक स्कूल मेहरे हमीरपुर की प्रकृति ठाकुर ने 492 अंक ले कर प्रदेशभर में दूसरा स्थान हासिल किया।
मिनर्वा सीनिये सेकेंडरी स्कूल घुमारवीं की सान्वी सांख्यान ने 491 अंक ले कर दूसरा स्थान हासिल किया है।
तीसरे स्थान पर SVN सीनियर सेकेंडरी स्कूल कुनिहार के जीवेश अवस्थी ने दूसरा स्थान हासिल किया।
राजकीय वरिष्ठ माद्यमिक पाठशाला गोपालपुर मंडी की शुभागिनी ने 490 अंक ले कर तीसरा स्थान हासिल किया।