जिला निर्वाचन अधिकारी कुल्लू यूनुस ने बताया कि जिले में शतायु पूरी कर चुके 13 मतदाताओं की पहचान की गई है। इनमें कुल्लू निर्वाचन सभा क्षेत्र से 101 साल के शीरू राम, 102 साल की टुलकी देवी, 101 साल के उतमू, 103 साल की नीमी देवी, 102 साल के मोहन लाल और 101 साल के राम सिंह अपने मतदान का उपयोग करेंगे।
बंजार विधानसभा क्षेत्र से 104 साल की बेगमा, 110 साल की शाडीदेवी, 102 साल के नंद लाल और 101 साल के सूरत राम शामिल हैं। इसी प्रकार, आनी निर्वाचन क्षेत्र से 104 साल की चंदरू देवी, 101 साल की बीटु देवी और 106 साल की बसेरू देवी मतदान करने के लिए तैयार हैं। मनाली विधानसभा क्षेत्र से कोई भी 100 साल की उम्र या इससे अधिक का मतदाता नहीं है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि इन सम्माननीय मतदाताओं को मतदान केन्द्रों तक पहुंचाने के प्रयास किए जाएंगे और इन्हें हर संभव सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। उन्होंने कहा कि शतायु पार कर चुके मतदाताओं को मतदान केन्द्रों पर सम्मानित भी किया जाएगा। उन्होंने जिला के सभी मतदाताओं से अपील की है कि जब 110 साल की शादी देवी और 106 साल की बसेरू देवी अपना वोट देकर लोकतंत्र को मजबूत करने में अपना योगदान करने के लिए तैयार हैं तो क्या आप नहीं।