मणिकर्ण घाटी के खीरगंगा रूट पर गाजियाबाद (यूपी) के एक ट्रैकर की मौत होने की जानकारी मिली है। यह हादसा उस समय हुआ जब दंपत्ति ट्रैकर बरशैणी से खीरगंगा रूट पर ट्रैकिंग करने निकले थे। इसी बीचे रास्ते में पवन रामनानी का पांव फिसल गया और वे खाई में जा गिरा जिससे उसकी मौत हो गई है।
पत्नी प्रियंका ने हालांकि पति को खोजने का प्रयास किया लेकिन खाई में गिरने के कारण वह स्वयं नहीं खोज पाई।उसके बाद वह बरशैणी की तरफ आई और इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस दल रेस्क्यू टीम के साथ मौके के लिए रवाना हुए रात होने के कारण ट्रैकर लोकेट नहीं हुआ। लेकिन सोमवार सुबह रेस्क्यू दल ने खोज निकाला है और खाई से ट्रैकर के शव को निकालने का प्रयास किया जा रहा है।
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस को रविवार शाम को सूचना मिली थी कि बरशैणी से खीरगंगा रूट पर कोई ट्रैकर गिर गया है । और रात को ही रैस्कयू टीम रवाना हो गई थी हालांकि रात को ट्रैकर को खोजने में कामयावी नहीं मिली लेकिन सोमवार सुबह ट्रैकर के शव को लोकेट होने की जानकारी मिली है। अब रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है जल्द ही शव को निकालकर कुल्लू लाया जाएगा।