कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की ओर से भारत में प्रीमियम हैचबैक हाइब्रिड मारुति सुजुकी लॉन्च कर दी है। कार में स्टेज 6 इंजन दिया गया है और यह 1.2 लीटर का डुअल जेट और डुअल वीवीटी बीएस6 इंजन है। इस नए मॉडल की एक्सशोरूम कीमत 5.58 लाख रुपये रखी गई है। यह नई हैचबैक सीवीटी गियरबॉक्स के साथ अवेलेबल होगी और इसके दो पेट्रोल मॉडल्स- एक नॉर्मल 1.2 लीटर और दूसरी स्मार्ट हाइब्रिड वर्जन मार्केट में
कंपनी की मानें तो कार में मिलने वाला यह नया इंजन बेहतर सेटिंग्स के साथ आता है और पेट्रोल की बचत भी करता है। इस कार को नेक्सा डीलरशिप पर एक्सक्लूसिवली उपलब्ध करवाया गया है। कार लॉन्च को लेकर कंपनी के मार्केटिंग और सेल्स एक्जिक्यूटिव आरएस कल्सी ने कहा, 'बलेनो कार लॉन्च के साथ ही बायर्स की पसंद बनी हुई है। इस कार के 5.5लाख कस्टमर्स हैं और पिछले वित्तीय वर्ष में कार की दो लाख से ज्यादा यूनिट्स बिकी हैं।'
कंपनी का कहना है कि नए इंजन को बेहतर डिजाइन और टेक्नॉलजी के साथ लाया जा रहा है, जिससे कारों को पर्यावरण के लिए भी बेहतर बनाया जा सके। मारुति ने कहा कि 2019 में आई नई बलेनो एक कंप्लीट पैकेज है। इस गाड़ी में छोटी लीथियम-इऑन बैटरी लगाई गई है, जिसे सीधे इंजन से जोड़ा गया है। कंपनी की मानें तो सामान्य मॉडल के मुकाबले नई बलेनो 25 प्रतिशत तक कम प्रदूषण इमिट करती है।
बता दें, कार निर्माता कंपनी टोयोटा और मारुति सुजुकी टेक्नॉलजी और कार के एक्सचेंज के लिए हाथ मिलाए थे। इस डील के तहत टोयोटा मारुति की चार कोरों को मैन्युफैक्चर करेगी। इन चार कारों में बलेनो, ब्रेजा, सियाज और इर्टिगा शामिल हैं। ये चारों कार न केवल टोयोटा मैन्युफैक्चर करेगी बल्कि इन्हें टोयोटा के लोगो के साथ सेल भी किया जाएगा। टोयोटा के बैज के साथ डीलरशिप्स पर ये मॉडल्स मिलेंगे।