Follow Us:

नादौन में कांग्रेस-बीजेपी नेता आमने-सामने, चुनाव प्रचार में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी

नवनीत बत्ता |

नादौन विधानसभा में चुनाव प्रचार जोरों पर चल रहा है। विधासभा के दोनों ही बड़े नेता अपने अपने तरीके से प्रचार में वयस्त आ रहे हैं। कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू और बीजेपी के उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री अपनी- अपनी पार्टी के चुनाव प्रचार में आमने सामने आ गए हैं और एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। अग्निहोत्री ने कहा कि पीएम मोदी के काम खुद बोलते हैं और जागरूग जनता को मतदान का महत्व पता है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पूरी तरह से भ्रामक चुनाव प्रचार में आ चुकी है और बीजेपी की लहर से जो बौखलाहट कांग्रेस में है वो उनकी बयानबाजी में साफ नजर आती दिख रही है। उन्होंने कहा मोदी सरकार के  कार्यकाल में प्रदेश बीजेपी सरकार मैं कोई भ्रष्टाचार का मामला सामने नहीं आया है। सरकार कितनी पारदर्शिता के साथ जनता के साथ विकास के कामो में जुटी हुई है ये इससे साफ नजर आता है। उन्होंने कहा बीजेपी को ना सिर्फ हिमाचल और हमीरपुर लोकसभा में बड़ी जीत मिलने जा रही है बल्कि पूरे देश में भी बीजेपी 400 का आंकड़ा पार करने वाली है।

वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस नेता और विधायक सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा बीजेपी के लिए सिर्फ जुमलों पर टिक्के रहना इतना आसान नहीं है। आज लोग बीजेपी सांसद से हिसाब मांग रह हैं कि उन्होंने संसदीय क्षेत्र में क्या विकास कार्य करवाए?… इन सब का जबाव सांसद अनुराग ठाकुर को देना होगा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का घोषणा पत्र ना सिर्फ किसानों के लिए है।  जिस तरह से कांग्रेस ने 3 राज्यों में किसानों का ऋण माफ़ किया उससे भी किसानों और आम जनता का विश्वास कांग्रेस पर बढ़ा है। उन्होंने कहा कि इस बाकर हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस की जीत निश्चित है।