सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों में बेहतर शिक्षा के दावों को जमा दो के परीक्षा परिणाम ने खोखला साबित किया है । जमा दो के वार्षिक परीक्षा परिणाम ने दूध का दूध और पानी का पानी करते हुए निजी और सरकारी स्कूलों की पोल खोल कर रख दी है । जयसिंहपुर उपमंडल के अंतर्गत पड़ते राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कर्णघट में जमा दो कला संकाय का वार्षिक परीक्षा परिणाम 14% रहा । जिसके कारण स्कूली अध्यापकों में निराशा देखने को मिली ।
जयसिंहपुर उपमंडल से मात्र तीन किलोमीटर की दूरी पर स्थित कर्णघट स्कूल में मुख्य विषय अंग्रेजी में ही ज्यादातर बच्चों को कंपार्टमेंट आई है। जो ये सोचने के लिए मजबूर करता है कि कहीं बच्चों के भविष्य के साथ खिलबाड़ तो नहीं हो रहा है । स्कूल का परिणाम अच्छा न आने के कारण एक तरफ जहां स्कूल अध्यापकों का मन निराशा से भरा हुआ है । वहीं दूसरी तरफ स्कूल की छात्रा ज्योति देवी के अच्छे अंक आने पर खुशी भी प्राप्त हुई । ज्योति देवी ने कला संकाय मे 500 मे से 394 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया है।