Follow Us:

BJP की गलत नीतियों से देश में बढ़ी बेरोजगारी: राठौर

पी. चंद, शिमला |

हिमाचल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने आज शिमला के चौपाल में रैली को संबोधित किया और जनता से कांग्रेस प्रत्याशी धनी राम शांडिल के पक्ष में वोट करने की अपील की। इस मौके पर उन्होंने बीजेपी पर भी जमकर निशाना साधा। राठौर ने कहा कि बीजेपी ने अपने कार्यकाल में एक भी चुनावी वादा पूरा नहीं किया। उनके सभी वादे जुमले साबित हुए हैं जिसे वह खुद भी मानते हैं। बीजेपी ने राजनीति कर केवल लोगों की भावनाओं से खेला है।

राठौर ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी सैन्य बलों के पराक्रम पर भी अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने का पूरा प्रयास कर रही हैं। देश के ज्वंलत मुदो से लोगों का ध्यान हटा कर लोगों को ग़ुमराह कर रही है। पिछले पांच सालों में देश मे बेरोजगारी बढ़ी है। हर साल दो करोड़ को रोजगार देने का वादा कर सत्ता में आई बीजेपी ने रोजगार दिया नहीं बल्कि अपनी गलत नीतियों से बेरोजगारी का आंकड़ा बढ़ गया। कई उद्योग बंद हो गए, उद्योगिक विकास ठप हो गया। राठौर ने कहा कि अब देश मे बदलाव का समय आ गया है। लोग बीजेपी और इसके जुमलों से मुक्त होना चाहते हैं।

ये भी देखें…

इस अवसर पर कांग्रेस प्रत्याशी धनीराम शांडिल ने कहा कि वो एक सेना अधिकारी के तौर पर देश को अपनी सेवाएं दे चुके हैं। सेना के पराक्रम पर बीजेपी की राजनीति निंदनीय है। सेना देश के लिए काम करती है न कि किसी पार्टी के लिये। कांग्रेस ने कभी भी सेनाओं के नाम पर न तो कभी वोट मांगा है और न ही कभी उनके नाम पर कोई राजनीति की। शांडिल ने लोगो से कांग्रेस की मजबूती के लिए उन्हें वोट देने की अपील करते हुए कहा कि अगर वो जीतकर केंद्र में जाते हैं तो प्रदेश और क्षेत्र के विकास से पीछे नहीं हटेंगे।