Follow Us:

हमीरपुर में कांग्रेस ने भरी जीत की हुंकार, सत्ती पर बोला हमला

नवनीत बत्ता, हमीरपुर |

हमीरपुर से कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल ठाकुर का नामांकन भरवाने के बाद वरिष्ठ नेताओं ने एक साथ हमीरपुर से जीत की हुंकार भरी। एक के बाद एक नेताओं ने बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर और प्रदेश अध्यक्ष सत्ती को कटघरे में खड़ा किया और कई सवाल किये।

कांग्रेस प्रभारी रजनी पाटिल ने कहा कि इस बार यहां जीत ठाकुर की ही होगी। लेकिन ये ठाकुर कांग्रेस के होंगे, जिनका नाम है रामलाल ठाकुर। आज सुरेश चंदेल भी हमारे साथ है और ये वही चेहरा है जिनसे रामलाल सिर्फ 1600 वोटों से चुनाव हारे थे। बीजेपी आज के दौर में सिर्फ कागज़ों में ही सिमट कर रह गई है और एक बदलाव हिमाचल में होने वाला है।  

सत्ती पर गरजे पीसीसी चीफ

पीसीसी चीफ राठ़ौर ने सत्ती पर बोलते हुए कहा कि सत्ती ने तो प्रदेश में भाईचारे का पूरा माहौल ही ख़राब कर दिया और हर कुछ बयान वो मीडिया में दे रहें हैं। इसका नतीजा वे 23 तारीख को भुगतने के लिए तैयार रहे। हमीरपुर कांग्रेस का उत्साह बता रहा है की परिवर्तन निश्चित है और कांग्रेस पार्टी एक जुट है।

ये भी देखें…

'सत्ती की गुंडागर्दी नहीं चलने देंगे'

हमीरपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी गुकीरत सिंह कोटली ने कहा कि हम सत्ती की गुंडा गर्दी नहीं चलने देंगे। उन्होंने कहा कि पहली बार यहां इतनी बड़ी रैली हो रही है। इसे देखकर ये लगता है कि जनता ने अब मन बना लिया है कि हमीरपुर के अगले सांसद राम लाल ठाकुर ही होंगे।

उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि आज देश में एक बन मैन शो चल रहा है जो बीजेपी की फस्ट्रेशन बता रहा है। आम आदमी के मुद्दे आज भी वहीं हैं जहां पहले थे। लेकिन बीजेपी मुद्दों से हटकर हमें राष्ट्रवाद की बात सीखा रही है। सुरेश चंदेल पर बोलते हुए कहा कि सुरेश चंदेल में बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में आने का एक बहुत बड़ा फैसला लिया है। चंदेल के रूप में आज कांग्रेस को बहुत बड़ा चेहरा मिला है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने बीजेपी को अपने हाथों से बनाया आज वो सभी कांग्रेस में हैं।