राजधानी शिमला में सुबह करीब 9 बजे से 11 बजे तक दो घंटों तक लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ी। खलीनी से हिमलैंड तक गाड़ियों की लंबी कतारें सड़क पर लगी रहीं। दरअसल टालैंड के पास शिमला की तरफ आ रही HRTC की बस खराब होने से शिमला के लोगों को भारी ट्रैफिक जाम की समस्या से जूझना पड़ा। मौके पर तैनात ट्रैफिक पुलिस भी व्यवस्था को नहीं सुधार पाया। इसलिए लोगों को पैदल ही अपने दफ्तर पहुंचना पड़ा।
बता दें कि शिमला में ट्रैफिक की समस्या कोई नई बात नहीं है हर रोज लोगों को इसका सामना करना पड़ता है लेकिन प्रशासन जाम से निपटने के लिए कोई ठोस नीति अभी नहीं बना सकी है। आज सुबह भी करीब दो घंटे तक लोग जाम में फसे रहे।
गौरतलब है कि HRTC की खटारा हो चुकी बसें हर रोज जाम की समस्या पैदा करती हैं लेकिन निगम बसों को बदलने के लिए राजी नहीं है। जिसकी वजह से आम लोगों को हर रोज परेशानी उठानी पड़ती है।