मार्वल की एवेंजर्स एंडगेम ने भारत में पहले दिन उल्लेखनीय कमाई की है। एवेंजर्स एंडगेम 2019 की एक दिन में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। इससे पहले ये रिकॉर्ड अभिषेक वर्मन की पीरियड ड्रामा कलंक के नाम था। कलंक ने पहले दिन 21.60 करोड़ की कमाई की थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एवेंजर्स एंडगेम ने इंडिया में पहले दिन लगभग 45 करोड़ की कमाई की है। एक हॉलीवुड फिल्म के लिए ये एक शानदार आंकड़ा है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एवेंजर्स एंडगेम ने फर्स्ट डे शो में वर्ल्डवाइड 216.6 मिलियन डॉलर यानी 1403 करोड़ रुपए का कारोबार किया।
भारत में लोगों पर एवेंजर्स: एंडगेम का फीवर चढ़ा हुआ है। बता दें कि एवेंजर्स : एंडगेम ने मंगलवार को एडवांस टिकट सेल के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। फिल्म को लेकर बहुत डिमांड है। खासतौर पर दिल्ली और एनसीआर में जबरदस्त माहौल बना हुआ है। दर्शकों के उत्साह को भांपते हुए मेकर्स ने एवेंजर्स एंडगेम को ज्यादा से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया है। देश के कई शो थियेटर में 24×7 शो इंट्रोड्यूस किए गए हैं।
एवेंजर्स: एंडगेम को एवेंजर्स सीरीज की आखिरी फिल्म बताया जा रहा है।बता दें कि इंडिया में एवेंजर्स: एंडगेम के साथ बॉक्स ऑफिस पर कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई है। भारत में एवेंजर्स एंडगेम को बॉक्स ऑफिस पर साफ़ मैदान मिला है। फिल्म को जबरदस्त रिव्यू मिल रहे हैं। क्रिटिक्स ने मूवी को 5 स्टार दिए हैं। फैंस को भी फिल्म बहुत पसंद आ रही हैं। लोगों ने एपिक, मास्टरपीस, इमोशन से भरपूर बताया है। लोग फिल्म की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।