Follow Us:

‘फ़ौजी हैं, लेकिन ग़लत पार्टी के साथ खड़े हैं धनी राम शांडिल’

पी. चंद |

शिमला लोकसभा क्षेत्र से अपने प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार धनीराम शांडिल पर BJP प्रत्याशी ने जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि धनी राम शांडिल भी एक फौजी हैं लेकिन वे आज एक ऐसी पार्टी के साथ खड़े हैं जो देश की विघटनकारी और अलगाववादी ताकतों के साथ हैं। दूसरी तरफ वे एक ऐसी पार्टी से जुड़े हैं जो सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक करके दुश्मनों को सबक सिखातें है। कांग्रेस पार्टी देश के सेना पर ही विश्वास नहीं करती है और सेना पर सवाल खड़े करती है।

कश्यप ने कहा कि शिमला लोकसभा क्षेत्र की सभी 17 विधानसभा क्षेत्र का दौरा करने पर जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है। प्रदेश की चारों सीट के साथ शिमला संसदीय क्षेत्र से भी बीजेपी भारी मतों से जीत दर्ज करेगी। 10 साल तक वीरेंद्र कश्यप ने शिमला लोकसभा क्षेत्र के लिए कई काम किये है। प्रदेश को मिले 70 नेशनल हाईवे में से शिमला संसदीय क्षेत्र को 27 नेशनल हाईवे मिले हैं, जिसका क्रेडिट बीजेपी सांसद वीरेंद्र कश्यप को जाता है।