शिमला संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी सुरेश कश्यप ने आज शिमला में डोर-टू-डोर जनसंपर्क अभियान के कार्यक्रमों में कहा कि केंद्र में बीजेपी सरकार बनने से डबल इंजन की सरकार होगी और राज्य में विकास की गति और तेज होगी। कांग्रेस की नज़रों में शायद 'माफिया राज' ही मजबूत सरकार का प्रतीक है, जबकि बीजेपी का मानना है कि अगर प्रदेश का प्रत्येक वर्ग, प्रत्येक व्यक्ति अगर सरकार के कामकाज से सन्तुष्ट हो तो वह कमज़ोर नहीं बल्कि मजबूत सरकार के लक्षण है। वर्तमान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को एक राष्ट्रीय सर्वे में देश भर के श्रेष्ठ मुख्यमंत्रियों में से एक आंके गये हैं और यह उनके कार्यशैली का सम्मान है।
उन्होंने कहा कि सरकार को विपक्ष से सर्टिफिकेट की आवश्यकता नहीं है। सरकार के लिए सन्तुष्टि की बात है कि मात्र सवा साल के छोटे से कार्यकाल में पूर्व कांग्रेस राज में व्याप्त खनन माफिया, चिट्टा माफिया, भू-माफिया, ट्रासफर माफिया का खात्मा करके कानून राज की स्थापना की जा चुकी है और जनमंच जैसे कार्यक्रमों से अधिकारियों को जनता के प्रति जवाबदेह बनाया गया है।
सुरेश कश्यप ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस अपने सबसे ख़राब दौर से गुज़र रही है। कमजोर नेतृत्व पर अब कांग्रेसी ही सवाल उठाने लग पड़े हैं और लोकसभा चुनावों को कांग्रेसियों ने एक दूसरे को ठिकाने लगाने का उचित अवसर मान लिया है और कुछ दिन हालत यही रहे तो कांग्रेसी सड़कों पर उतर कर एक दूसरे के खिलाफ लड़ते नज़र आयेंगे।