बीजेपी छोड़ कांग्रेस में गए सुरेश चंदेल को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने नसीहत देते हुए कहा है कि जिस पार्टी में चंदेल गए हैं वे वहां पहले खुद को सेटल कर ले उसके बाद बात करें। मुख्यमंत्री के एक साल के कार्यकाल को चंदेल ने कुछ खास नहीं बताया था जिस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि चंदेल को शायद सरकार के काम को करीब से देखने का मौका नहीं मिला है तभी वे इस तरफ की बेबुनियाद बात कह रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कुलदीप सिंह राठौर के चुनाव आयोग और सत्ती पर लगाए जा रहे आरोपों को नकारते हुए कहा कि चुनाव आयोग और सत्ती दोंनो अपना-अपना काम कर रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह द्वारा जयराम सरकार को सबसे कमजोर बताने पर मुख्यमंत्री जयराम ने कहा कि वीरभद्र सिंह एक ऐसे दौर से गुजर रहे है जब उनकी बात को कोई सुन नहीं रहा है। एक साल में ऐसा कोई विधानसभा क्षेत्र बचा नहीं है जंहा पर सरकार ने कोई काम न किया हो। जहां भी लोगों से मिलना हो रहा है वहां लोग सरकार की प्रशंसा ही कर रहे हैं।