हिमाचल प्रदेश के जनजातीय क्षेत्र लाहौल में हिमखंड गिरने से बीआरओ का ट्रांजिट कैंप ध्वस्त हो गया। रोहतांग दर्रे के कोकसर में पेश आए इस हादसे में कैंप का सारा सामान बिख़र गया है। हालांकि, उस वक़्त कैंप में कोई नहीं था लेकिन सामान पूरी तरह तबाह हो चुका है। ये हादसा प्रदेश में लगातार बढ़ते तापमान से बर्फ पिघलने के चलते पेश में आया है।
दैनिक अख़बार के मुताबिक, कैंप का कुछ सामान चंद्रा नदी की भेंट चढ़ गया। लिहाज़ा, ये घटना पिछले कुछ दिन पहले की बताई जा रही है लेकिन आरसीसी के कमांडिंग ऑफिसर ने कैंप के ध्वस्त होने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि बचाव चौकी कोकसर और 94 के चौकीदार ने इस बारे में सूचित किया है। कोकसर तक मार्ग बहाल होने पर नुकसान का आकलन किया जाएगा।