संसदीय क्षेत्र कांगड़ा-चंबा से बीजेपी उम्मीदवार किशन कपूर ने रविवार को पालमपुर विधानसभा क्षेत्र में जनसभाओं को संबोधित किया। इस मौके पर उन्होंन कहा कि बीजेपी सरकार आम आदमी की सरकार है चाहे वह केंद्र की सरकार हो या फिर प्रदेश सरकार हो बीजेपी ने हमेशा आम आदमी के हित में नीतिगत फैसले लिए हैं और आम आदमी को लाभ पहुंचाने का प्रयत्न किया है।
कपूर ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि इससे पूर्व में पिछले सरकार के शासनकाल में डिपुओं में घटिया स्तर का राशन दिया जाता था। जबकि इस बार उसकी गुणवत्ता को न केवल बढ़ाया गया बल्कि 90 करोड़ का फायदा भी प्रदेश सरकार को हुआ है। बुजुर्गों को बुढ़ापा पेंशन 70 साल की उम्र मैं लगाकर चाहे वह किसी भी कैटागिरी से संबंधित हो निर्णय प्रदेश सरकार द्वारा लिया गया तथा उसका बुजुर्गों को लाभ मिल रहा है। किशन कपूर ने कहा कि यह चुनाव राष्ट्रहित का चुनाव है तथा इस चुनाव के पश्चात राष्ट्र का पुनर्निर्माण संभव है।
कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कपूर ने कहा कि कांग्रेस इस बार अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है । दूसरी ओर राष्ट्रवाद का डंका पूरे देश भर में बज रहा है और नरेंद्र मोदी को आम आदमी पुन: प्रधानमंत्री देखने का सपना संजो कर बैठा हुआ है। इससे पूर्व दो जनसभाओं में किशन कपूर उपलब्ध नहीं हो पाए क्योंकि उनके भाई का देहांत हो गया था । इस अवसर पर अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष मुलख राज प्रेमी ने लोगों को संबोधित करते हुए बीजेपी के पक्ष में मतदान करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि ओबीसी वर्ग के लिए जो कार्य भाजपा ने किए कांग्रेस उन्हे कभी सपने में भी नही सोच पाई। इस अवसर पर लोगों को किशन कपूर ने फोन के माध्यम से भी सभा को संबोधित किया।