कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री जीएस बाली ने नगरोटा में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। बैठक में कांगड़ा-चंबा से कांग्रेस उम्मीदवार पवन काजल की जीत सुनिश्चित करने के मुद्दे पर चर्चा की गयी। इस बैठक में सैकड़ों की संख्या में नगरोटा के कार्यकर्ता शामिल हुए। इस दौरान जीएस बाली ने कार्यकर्ताओं को सोमवार को पवन काजल के नामांकन में पहुंचने की अपील की।
जीएस बाली ने कहा कि लोकसभा का चुनाव काफी महत्वपूर्ण है। जिन लोगों ने समाज को दिखा दिया, उनको नकारें। बीजेपी ने 15 लाख का वादा किया तो अच्छा हमने हर गरीब को 6 हजार महीना देने का वादा किया है। अब बीजेपी हमसे सवाल पूछ रही है कि पैसे कहां से आयेंगे। उन्होंने कहा कि 70 सालों में देश पर 58 लाख करोड़ का कर्जा था। जो अब बढ़कर 88 हजार लाख करोड़ हो गया है। राज्य पर 50 हजार करोड़ का कर्ज है।
इस दौरान बाली ने कहा कि संगठन से ऊपर कोई नहीं है। संगठन में ही ताकत है। संगठन के जरिये ही चुनाव जीता जाता है। संगठन के बदौलत ही कांग्रेस प्रत्याशी की जीत होगी।