शनिवार को बीजेपी में शामिल हुए रामपुर से 6 बार विधायक रहे और पूर्व मंत्री सिंघी राम ने शिमला में पत्रकार वार्ता में कहा है कि मोदी सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों और राष्ट्रीय सुरक्षा के नीति से प्रभावित होकर बीजेपी में शामिल हुए हैं। प्रदेश की जयराम सरकार ने भी गांव और गरीब वर्ग का ध्यान रखते हुए पिछले एक साल में काम किया है। देश में एक सशक्त नेतृत्व की जरूरत है जो नरेंद्र मोदी में है।
बीजेपी सरकार के विकास कार्यों से प्रभावित होकर उन्होंने बीजेपी को ज्वाइन किया है। सिंघी राम ने कहा कि वीरभद्र सिंह से किसी भी तरह का मनमुटाव नहीं है। बीजेपी के राज में उनके ऊपर कोई भी मुकदमा नहीं हुआ है। देश में ऐसा कोई नेता नहीं है जिस पर कोई मुकदमा न हो। राजनीति में कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है कई बार द्वेष की भावना से भी मुकदमे दर्ज हो जाते हैं।
सिंघी राम ने कहा है कि वे बिना किसी शर्त के बीजेपी में शामिल हुए हैं। आज पूरे देश में मोदी की ही लहर है और प्रदेश में भी बीजेपी चारों सीटों पर जीत दर्ज करेगी।