मौसम विभागने चक्रवाती तूफान फेनी को लेकर एक बार फिर चेतावनी जारी की है। विभाग की तरफ से कहा गया है कि ये तूफान अगले 6 घंटे में भीषण रूप ले सकता है। यही नहीं आगामी 24 घंटों को लेकर भी भविष्यवाणी की गई है और बताया गया है। आशंका जताई जा रही है कि बुधवार 1 मई की शाम तक यह उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ेगा और इसके बाद धीरे-धीरे उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ेगा।
चक्रवात के गंभीर होने से केरल के दूर-दराज के इलाकों में 29 और 30 अप्रैल को तेज बारिश हो सकती है। इसके असर से तमिलनाडु के उत्तरी भागों में हल्की बारिश हो सकती है। आंध्र प्रदेश के उत्तरी तटवर्ती इलाकों और ओडिशा के दक्षिण तटवर्ती क्षेत्रों में कुछ जगहों पर दो मई को हल्की से कुछ तेज बारिश हो सकती है।
तीन मई के बाद से ओडिशा में बारिश कुछ तेज हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर तमिलनाडु, पुडुचेरी और दक्षिण आंध्र प्रदेश के तटों पर 30 अप्रैल की सुबह से हवा की रफ्तार 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंचने और फिर 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना है। 28 अप्रैल की शाम से केरल तट के पास हवा की 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पहुंचने और 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना है।
मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह
29 अप्रैल से एक मई के बीच पुडुचेरी, तमिलनाडु और दक्षिण आंध्र प्रदेश में तट पर और उसके पास समुद्र में स्थिति बेहद खतरनाक हो सकती है। मौसम विभाग ने श्रीलंका, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, पुडुचेरी के मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह भी दी है।
उत्तर-पश्चिम में बदल सकता है मौसम
फेनी की धीरे-धीरे 30 अप्रैल तक उत्तर-पश्चिम और उसके बाद उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ने की संभावना है। इससे उत्तर पश्चिम में मौसम बदल सकता है। प्रशासन ने विशाखापट्टनम, मछलीपट्टनम, कृष्णपट्टनम और निजामपट्टनम बंदरगाहों को लेकर चेतावनी जारी की है।