पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने मंगलवार को सुजानपुर विधासभा क्षेत्र में जनसभाओं को संबोधित किया। इस मौके पर धूमल ने कहा कि बीजेपी के लिए देश हित सर्वोपरि है जबकि अपनी-अपनी डफली बजा रहे विपक्षी नेताओं को राष्ट्रहित से कोई सरोकार नहीं है और उनके लिए निजी हित सर्वोपरि हैं। धूमल ने कहा मोदी सरकार के 5 साल के कार्यकाल के दौरान न केवल देश ने गौरवपूर्ण उपलब्धियां अर्जित की है अपितु महंगाई पर भी लगाम लगी है। उन्होंने कहा यूपीए सरकार के कार्यकाल में दालों व खाद्य पदार्थों की कीमतें ही आम आदमी की पहुंच से बाहर हो गई थी। लेकिन मोदी सरकार द्वारा जमाखोरों और कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ की गई कार्रवाई की बदौलत आज महंगाई पर अंकुश लगा है।
धूमल ने कहा कि प्रदेश में पूर्व कांग्रेस सरकार के असहयोग के बावजूद सांसद अनुराग ठाकुर ने हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के लिए तोहफे लाने में कोई कसर बाकी नहीं रखी। उन्होंने अपने प्रयासों से इस संसदीय क्षेत्र में कई मील पत्थर स्थापित किये हैं। उन्होंने कहा बिलासपुर में एम्स, ऊना में पीजीआई का सेटेलाइट सेंटर, देहरा में सेंट्रल यूनिवर्सिटी, हमीरपुर में मेडिकल कॉलेज, बिलासपुर में हाइड्रो इंजीनीयरिंग कॉलेज, ऊना में ट्रिपल आईटी, हमीरपुर में टेक्निकल यूनिवर्सिटी और रेलवे विस्तार अनुराग ठाकुर के ईमानदार प्रयासों का ही प्रतिफल है । उन्होंने कहा अनुराग ठाकुर की इन गौरवपूर्ण उपलब्धियों के सामने विपक्ष का कुप्रचार कहीं नहीं ठहरता।