हमीरपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से विभिन्न राजनीतिक दलों और आजाद उम्मीदवार के तौर पर 14 प्रत्याशियों ने अपने-2 नामांकन पत्र भरे थे। जिनमें से 11 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र जांच के उपरांत सही पाए गए । यह जानकारी 3- हमीरपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र की आरओ (उपायुक्त)डा. ऋचा वर्मा ने देते हुए बताया कि आज सांय 3 बजे तक रिटर्निंग अधिकारी (उपायुक्त ) हमीरपुर के कार्यालयमें हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे रहे सभी 14 प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की जांच की गई।
उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी की ओर से उनके उम्मीदवार अनुराग सिंह ठाकुर सुपुत्र प्रेम कुमार धूमल, इंडियन नेशनल कांगेस पार्टी की ओर से राम लाल ठाकुर सुपुत्र परस राम, बहुजन समाज पार्टी की ओर से देश राज सुपुत्र भुरू, बहुजन मुक्ति पार्टी की ओर से राम सिंह शुक्ला सुपुत्र हीरा राम, ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लाक की ओर से तुलसी राम शर्मा सुपुत्र भगत राम , सत्य बहुमत पार्टी की ओर से कृष्ण गोपाल सुपुत्र सुरेश कुमार तथा आजाद उम्मीदवार के तौर पर पांच प्रत्याशियों आशीष कुमार सुपुत्र तेज नाथ, अशोक कुमार सुपुत्र ज्ञान चंद, राधा कृष्ण सुपुत्र चुड़ू राम, परवीन ठाकुर सुपुत्र रण सिंह ठाकुर तथा विकास कुमार सुपुत्र प्रेम लाल के नामांकन पत्र सही पाए गए।
उन्होंने बताया कि आवश्यक औपचारिकताओं को पूरा न कर पाने के कारण धर्मेन्द्र सिंह पटियाल गांव व डाकघर हटली तहसील बंगाणा, परवीन शर्मा गांव व डाकघर अंब जिला ऊना तथा राजेश कुमार गांव व डाकघर तथा तहसील डाडासिबा जिला कांगड़ा के नामांकन रदद किए गए। उन्होंने बताया कि नामांकन पत्र 2 मई सांय 3 बजे तक वापिस लिए जा सकते हैं । 19 मई को मतदान होगा तथा 23 मई को मतों की गणना की जाएगी।