फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा के मेडिसिन स्पेषलिस्ट डॉ. भानु प्रताप सिंह ज्वालामुखी स्थित जनसेवा क्लीनिक में प्रत्येक गुरुवार को अपनी विषेशज्ञ सेवाएं देंगे, ताकि क्षेत्र के लोगों को घर-द्वार ही विषेशज्ञ उपचार और परामर्ष उपलब्ध हो सके। फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा के मेडिसिन स्पेशलिस्ट डॉ. भानु मधुमेह (डायबिटीज), उच्च रक्तचाप, मलेरिया, डेंगू, पीलिया, थायराइड, अस्थमा, निमोनिया, टीबी, डायरिया सहित सभी प्रकार के रोगों के उपचार में माहिर हैं।
डॉ. भानु प्रताप को बतौर चिकित्सा विशेषज्ञ लंबा अनुभव प्राप्त है। वह इससे पहले कई नामी अस्पतालों में सेवाएं प्रदान कर चुके हैं, जिसमें फोर्टिस अस्पताल मोहाली, मैक्स अस्पताल मोहाली, एषिया कोलंबिया अस्पताल व आईवीवाई अस्पताल प्रमुख हैं। इसके अलावा इस जनसेवा क्लीनिक में हर मंगलवार को डॉ. रविंद्र दतियाल नवजात शिशु एवं बाल रोगों का उपचार एवं परामर्ष प्रदान कर रहे हैं। जबकि शुक्रवार को प्रसूति एवं स्त्री रोग विषेशज्ञ सेवाएं डॉ. देवलीना रॉय द्वारा प्रदान की जा रही हैं। डॉ. देवलीना अनुभवी स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं और स्त्री रोगों से जुड़ी सभी चुनौतियों के समाधान में माहिर हैं।
इस बारे में जानकारी देते हुए फोर्टिस कांगड़ा के डायरेक्टर डॉ. गुरमीत सिंह ने कहा कि चिकित्सा सेवा में विश्वस्तरीय सेवाएं प्रदान करने के साथ-साथ जनसेवा भी हमारा ध्येय है। फोर्टिस कांगड़ा जनसेवा क्लीनिक के जरिए ज्वालामुखी में विशेषज्ञ सेवाएं मुहैया करवा रहा है।