सीएम जयराम ठाकुर ने सिरमौर के श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित किया। इस मौके पर उन्होंने कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि इन लोकसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी एवं अन्य पार्टियों के नेता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति अमर्यादित एवं अलोकतांत्रिक भाषा का प्रयोग कर रहे हैं, जो एक स्वस्थ लोकतंत्र के लिए खतरा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनकल्याण के समर्पित हैं। वे अपने एवं अपने परिवार के लिए नहीं बल्कि राष्ट्रहित के लिए प्रत्येक कदम उठा रहे हैं। जबकि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा परिवारवाद एवं भाई भतीजावाद को बढ़ावा दिया है। विपक्ष के नेताओं में प्रधानमंत्री बनने के लिए दौड़ लगी है। कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में ऐसे वायदे किए हैं जिससे सैनिकों की शक्ति कम होगी।
जयराम ठाकुर ने कहा कि देश को मजबूत नेतृत्व की आवश्यकता है और ऐसा नेतृत्व केवल नरेन्द्र मोदी ही दे सकते है। उन्होंने कहा कि इसलिए लोकसभा चुनाव में बीजेपी को प्रचंड बहुमत से जिताएं। उन्हांने कहा कि शिमला संसदीय क्षेत्र के लिए बीजेपी हाईकमान द्वारा युवा प्रत्याशी सुरेश कश्यप को चुना गया है, जो सिरमौर की धरती से संबंध रखते हैं। उन्होंने स्थानीय जनता से आग्रह किया कि श्री रेणुका जी से सुरेश कश्यप को ऐतिहासिक बढ़त दिलाएं। चुनाव के बाद प्रदेश सरकार इस विधानसभा क्षेत्र के विकास को और गति देगी। नौहराधार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सैंकड़ों लोगों ने कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी का दामन थामा। मुख्यमंत्री ने पार्टी में शामिल हुए समस्त सदस्यों का स्वागत किया।