शिमला के संजौली में सब्जी की दुकान चलाकर अपना गुजारा करने वाले रवि कुमार शिमला लोकसभा चुनाव क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं। गौरतलब है कि आज 2 मई को नामांकन वापिस लेने का अंतिम दिन था। लेकिन रवि कुमार अभी भी चुनावी मैदान में डटे हुए हैं। रवि कुमार को चुनाव चिन्ह भी मिल गया है। उनका चुनाव चिन्ह टेलीफोन है। शिमला से सात प्रत्याशीयों ने नामांकन भरा था। जिनमें से अभी तक एक ने नामाकंन वापिस ले लिया है।
आजाद प्रत्याशी दुलोराम रमोल्टा ने वापस लिया नामांकन
डॉ. दुलोराम रमोल्टा सेवानिवृत अधिकारी स्वास्थ्य विभाग ने आजाद प्रत्याशी के रूप में शिमला संसदीय क्षेत्र से नामांकन भरा था। जुब्बल कोटखाई से पूर्व विधायक रोहित ठाकुर के आग्रह पर कांग्रेस के प्रत्याशी कर्नल धनीराम शांडिल के पक्ष में अपना नामांकन वापस लिया।
दुलोराम ने पूर्व विधायक रोहित ठाकुर की कार्यशैली और कांग्रेस पार्टी की विचारधारा से प्रभावित होकर हरि कृष्ण हिमराल राजनितिक सचिव कुलदीप सिंह राठौर अध्यक्ष हिमाचल प्रदेष कांग्रेस के समक्ष कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। जिसके लिये पार्टी के सभी नेताओं ने उनका स्वागत किया है।