Follow Us:

डॉक्टर परमार को सच्ची श्रद्धांजलि तब होगी जब प्रदेश लोन फ्री होगा: GS बाली

डेस्क |

आज हिमाचल प्रदेश के निर्माता यशवंत सिंह परमार की पुण्यतिथि है । राज्य के निर्माता औऱ पहले मुख्यमंत्री के तौर पर उन्होंने जो काम किया, उसी रास्ते पर चलते हुए आज हिमाचल प्रदेश कई मामलों में देश के सामने नजीर है । डाक्टर परमार को उनकी पुण्यतिथि पर कई लोग अपने तरीके से याद कर रहे हैं ।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता औऱ पूर्व मंत्री जीएस बाली ने डाक्टर परमार को याद करते हुए कहा कि वो एक स्टेटसमैन थे । उन्होंने हिमाचल के निर्माण के लिये संघर्ष किया । हिमाचल राज्य बनने के बाद मुख्यमंत्री के तौर पर हिमाचल को विकास के रास्ते पर ले कर गये । उनके बाद की सरकारों ने  भी उनके काम को आगे बढ़ाया । लेकिन आज हिमाचल जहां खड़ा है, वहां जरुरत इस बात की है कि कैसे प्रदेश स्वाभिमानी और लोन फ्री बने ।  आज हम हर महीने लोन के लिये लाइन में खड़े होते हैं । अब जो मुख्यमंत्री ये काम करेगा वो सच्चा स्टेटसमैन कहलायेगा ।

जीएस बाली ने कहा कि डाक्टर परमार को  सच्ची श्रद्धांजलि तब होगी जब हम हिमाचल के हर बच्चे को अच्छी शिक्षा दे पायेंगे । हम हिमाचल को हम स्वावलंबी बनायेंगे । हिमाचल को हर क्षेत्र में ओर बेहतर बनायेंगे।