हिमाचल बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि भारतीय कूटनीति सफलता के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में अंकित होगी। उन्होंने पुलवामा हमले के मास्टर माईड मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित करने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह सब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सश्रम नेतृत्व की जीत है। देश की 130 करोड़ आबादी आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का अभिनन्दन कर रही है। उन्होंने कहा कि हमारी जाति और संप्रदाय कोइ भी हो हम सबके लिए इन सबसे बढ़कर देश की सुरक्षा सबसे पहले है। देश सुरक्षित है, तो देश की 130 करोड़ की आबादी सुरक्षित है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कुशासन में देश के करीब 270 जिले अलगाववाद और आतंकवाद से ग्रसित थे। पिछले पांच सालों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नेतृत्व वाली सरकार ने आतंकवाद और नक्सलवाद के प्रति जीरो टोलरेंस की नीति अपनाकर इस पर अंकुश लगाया है। आज भारत की आवाज पूरा विश्व सुन रहा है और उस पर गंभीरता से सोचता भी है। आतंकवाद के खिलाफ पूरे विश्व में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक महौल बनाया है और बडे़-बड़े देश आतंकवाद को खत्म करने में भारत के साथ मिलकर संयुक्त अभियान चलाने को भी तैयार हैं।