हिमाचल प्रदेश का कांगड़ा जिला वैसे तो पोपूलेशन के मामले में नंबर पर आता ही है और ये सबसे बड़ा विधानसभा जिला भी है। जाहिर सी बात है अग़र जिला पोपूलेशन के आधार पर कांगड़ा जिला नंबर एक पर है तो इस जिले में वोटर्स भी सबसे ज्यादा होंगे। लेकिन, अब कांगड़ा के एक विधानसभा क्षेत्र सुलह में वोटरों की संख्या 1 लाख से पार हो गई है। ये प्रदेश का पहला विधानसभा क्षेत्र है जहां एक लाख से ज्यादा वोटर दर्ज हुए हैं।
निर्वाचन विभाग ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए मतदाताओं की अंतिम सूची जारी की है, जिसमें सुलह क्षेत्र में 1 लाख 3 हज़ार 417 वोट हैं। इसमें 51 हज़ार 847 पुरुष और 51 हज़ार 570 महिला मतदाता हैं। इसके बाद दूसरे नंबर परकांगड़ा ज्वाली, तीसरे पर जोगिंद्रनगर औऱ चौथे पर नादौन हलका आता है। सुलह के अलावा इन तीनों हलकों में संख्या 90 हज़ार के ऊपर की बताई जाती है।