मंडी जिले के सिराज में रविवार को बागाचनोगी में हुए कार हादसे में मारे गए झमाच गांव के चार लोगों की चिताएं एक साथ जलीं। शराला खड्ड श्मशान घाट पर एक साथ जलती चिताओं को देख गांव के लोगों की आंखें नम हो गईं। गौरतलब है कि रविवार को 6 लोग ऑल्टो कार में सवार होकर सिराज के भाटकीधार में हो रही सीएम की चुनावी रैली के लिए जा रहे थे। ये सभी बीजेपी कार्यकर्ता थे।
बगचनोगी के पास एक किमी पीछे कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। कार सड़क से करीब 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी थी। हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। झमाच गांव से एक साथ चारों मृतकों की शवयात्रा निकली तो झमाच गांव चीखों पुकारों से दहल उठा। चार चिताओं के जलने का मंजर देख हर किसी की आंख नम हो गई। मृतकों के बच्चे और परिजन बिलख-बिलख कर रो रहे थे।