Follow Us:

HRTC चालक से मारपीट करने का आरोपी तहसीलदार सस्पेंड

पी. चंद |

एचआरटीसी बस चालक से मारपीट के आरोप में गिरफ्तार तहसीलदार को सरकार ने सस्पेंड कर दिया है। एसपी कांगड़ा की रिपोर्ट के बाद सरकार ने यह कार्रवाई की है। तहसीलदार को सस्पेंड करने की पुष्टि अतिरिक्त मुख्य सचिव रेवन्यू मनीषा नंदा ने की है। तहसीलदार अजय पराशर को पिछले कल पुलिस ने लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था। उसके खिलाफ धारा 353, 332, 504 और 34 के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी तहसीलदार पर सरकारी कर्मचारी के कार्य में बाधा पहुंचाने और मारपीट करने आदि का आरोप है।

बता दें कि तहसीलदार पर एचआरटीसी के देहरा डिपो के बस चालक राजेंद्र सिंह के साथ मारपीट करने का आरोप है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आरोपी अजय पराशर जिला हमीरपुर के बड़सर में सेटलमेंट ऑफिस में तहसीलदार के पद पर तैनात हैं। उन्होंने शनिवार शाम अपने पाइसा स्थित घर के बाहर एचआरटीसी चालक  से मारपीट की,साथ ही धमकी भी दी। उसके बाद चालक ने इसकी शिकायत देहरा पुलिस को सौंपी, उसी आधार पर पुलिस ने पहले चालक का मेडिकल  करवाया उसके बाद आरोपी से पूछताछ की व बाद में रविवार को उसे गिरफ्तार किया गया था।