चुनाव प्रचार में जुटे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कुल्लू में कांग्रेस प्रदेश चीफ के बयानों को पलटवार किया। जयराम ठाकुर ने कहा कि फोन टैपिंग तो कांग्रेस के समय बीजेपी नेताओं पर की जाती थी। किसी की कोई फ़ोन टैपिंग नहीं हो रही है। रही ख़तरे की बात तो ये मज़ाक की बात है… मैं खुद प्रदेश में अकेला घूमता हूं और देवभूमि में किसी को ख़तरा नहीं है।
जयराम ठाकुर ने कहा कि अब प्रदेश में चारों सीटे बीजेपी के ख़ाते में जाती देख कांग्रेस नेता बौखलाहट में अनाप-शनाप बयानबाज़ी कर रहे हैं। प्रदेश को लोगों में भ्रम फैलाने के लिए ये सब किया जा रहा है, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है। ग़ौरतलब है कि कांग्रेस प्रदेश चीफ कुलदीप सिंह राठ़ौर ने बीजेपी पर आरोप लगाए थे कि वे एक सीआईडी अधिकारी से विपक्ष पर नज़र रख़ रही है। उनकी जान को ख़तरा बना हुआ है और बीजेपी कांग्रेस नेताओं के फोन टैप कर रही है।