मंडी शहर के जेलरोड़ वार्ड में कुसुम थिएटर के पास एक तीन मंजिला मकान में आग लगने का मामला सामने आया है। आगजनी की इस घटना से घर के अंदर सो रही दो युवतियां धुएं के कारण बेहोश हो गई। बेहोश हुई इन युवतियों की साहसी युवक घनश्याम ने जान बचाई। अग्निकांड की यह घटना सोमवार रात दस बजे के करीब पेश आई। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। इस अग्निकांड में पीड़ित परिवार का लाखों का नुकसान हुआ है।
जानकारी के अनुसार मंडी शहर के जेलरोड़ वार्ड में कुसुम थिएटर के पास एक तीन मंजिला मकान में अचानक आग लग गई। सबसे पहले आग धरातल मंजिल पर मौजूद ब्यूटी पार्लर में लगी और देखते ही देखते पूरा मकान आग की चपेट में आ गया। मकान में आग लगने की सूचना मिलते ही मकान की दूसरी मंजिल पर सो रहे परिवार ने जैसे-तैसे अपनी जान बचाई और बाहर निकलने में कामयाब रहे। लेकिन मकान की उपरी मंजिल पर सो रही दो युवतियां अंदर ही फंसी रही। आग लगने से मकान की ऊपरी मंजिल में धुआं इतनी अधिक फैल गया कि दोनों युवतियां बेहोश हो गई।
इस दौरान कुछ युवकों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया लेकिन आग भयंकर होने के कारण वे तीसरी मंजिल तक नहीं पहुंच सके। तभी घनश्याम नाम का एक युवक अपने अन्य साथियों की मदद से तीसरी मंजिल तक पहुंचा और पीछे वाले रास्ते से दोनों युवतियों को सुरक्षित बाहर निकाला। इसके पश्चाय उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। मकान की मालकिन शिवदेई और उनके स्पुत्र चंद्रमणी ने बताया कि आग अचानक भड़क गई जिस कारण संभलने का मौका हीं नहीं मिला। इस आगजनी में परिवार के एक सदस्य को जख्मी भी होना पड़ा।
वहीं, फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीमों ने मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया और आग पर काबू पाया। यदि समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो आसपास के अन्य मकान भी इस आग की चपेट में आ सकते थे। वहीं, एसएचओ सदर विनोद कुमार ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। प्रारंभिक जांच में प्रतीत हो रहा है कि आग शार्ट सर्किट के कारण लगी लेकिन मामले की जांच की जा रही है।