सिरमौर जिले के कई शिक्षा खंडों में अब चुनावी ड्यूटी के चलते स्कूलों की पढ़ाई पर कोई असर नहीं पड़ेगा। मतलब कोई स्कूल खाली नहीं रहेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने करीब 250 शिक्षकों की चुनावी ड्यूटियां रद्द कर दी हैं।
इससे अब स्कूल शिक्षकों के ड्यूटी पर जाने के कारण खाली नहीं होंगे। शिक्षा विभाग के उपनिदेशक को इसके बारे में लिस्ट भेजी गई है। इसके अलावा विभाग अन्य स्कूलों से भी चुनाव के दौरान शिक्षकों को ऐसे स्कूलों की जिम्मेदारी देगा, जहां से सभी की ड्यूटी चुनाव में लगी है।
गौरतलब है कि 19 मई को होने लोकसभा चुनाव के लिए शिक्षकों की भारी संख्या में ड्यूटी लगी है। इस वजह से कई स्कूल खाली हो गए। जहां महज एक शिक्षक तैनात था, उनकी भी डयूटी लगा दी। इस वजह से कई स्कल खाली हो रहे थे। अमर उजाला ने अप्रैल माह में इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था। इसके बाद जिला निर्वाचन विभाग ने कई शिक्षकों की ड्यूटियां रद्द कर दी हैं।