पांवटा साहिब के भगवानपुर में भीषण अग्निकांड का तांडव देखने को मिला है। जहां एक गांव में अचानक लगी आग ने लगभग 10 घरों को अपनी चपेट में ले लिया। घटना मंगलवार दोपहर की बताई जा रही है। हालांकि अभी आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है। आग्निकांड की इस घटना में पीड़ित परिवारों को लाखों का नुकसान हुआ है।
वहीं अग्निशमन कर्मियों को घटना की सूचना दी गई। लेकिन फायर कर्मी 3 घंटे बाद घटना स्थल पर पहुंचे । लोगों ने खुद मिलकर आग बूझाने का प्रयास किया लेकिन आग इतनी भयंकर थी की सबकुछ जलकर राख हो गया। वहीं फायर कर्मियों के देरी से पहुंचने पर लोगों में काफी रोष है। लोगों का कहना है कि यदि फायर कर्मी समय पर पहुंच जाते तो इतनी बड़ी घटना को होने से रोका जा सकता था।