Follow Us:

हिमाचल में 6 दिन ख़राब रहेगा मौसम, PM की रैली में हो सकती है बारिश

डेस्क |

हिमाचल में मौसम की लुक्का-छिप्पी लगातार जारी है। एक बार फिर प्रदेश में मौसम करवट बदलने वाला है, जिससे किसानों पर एक बार फिर मार पड़ने वाली है। हालांकि, गर्मी से कुछ हद राहत तो मिलेगी, लेकिन इससे फ़सलों पर भी अस़र भी पड़ रहा है।  

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले छह दिन तक प्रदेश में मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है। हालांकि प्रदेश के प्रदेश के निचले और मैदानी इलाकों में नौ मई को मौसम शुष्क रहेगा जिससे इन इलाकों में लोगों को गर्मी से थोड़ी परेशानी जरूर होगी। मौसम विभाग के अनुसार 14 मई तक मौसम करवट बदलेगा। विभाग ने ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और हिमपात होने का पूर्वानुमान लगाया है।

वहीं, 10 मई को मंडी में प्रधानमंत्री मोदी की रैली भी होने जा रही है और 12 को अमित शाह चंबा में आएंगे। इसी बीच राजनेताओं को भी मौसम की चिंता सताने लगी है। हालांकि, इसके मद्देनज़र रैलियों के लिए पूरा इंतजाम किया जा रहा है।