हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में पिछले लंबे समय से चल रहे बीजेएमसी कोर्स को बंद कर दिया गया है। नए सत्र में इस कोर्स का बैच नहीं बैठेगा। वहीं, सेंट्रल यूनिवर्सिटी ने पांच कोर्सिस के लिए प्रवेश परीक्षा बंद करने का फैसला लिया है। इनमें एमए संस्कृत, एमएससी सीबीबी, एमएलआईबी, एमए न्यू मीडिया और एमए एजूकेशन शामिल हैं।
एचपीयू में पहले से चल रहे एमजेएमसी कोर्स का ही बैच बैठेगा। इसमें 30 सीटें भरी जाएंगी। इस कोर्स को यूजीसी के दिशा निर्देशों के बाद नाम बदल कर एमए इन जर्नलिज्म एंड मॉस कम्यूनिकेशन रखा जाएगा। इसके लिए डिपार्टमेंटल काउंसिल और अकादमिक काउंसिल की स्टेंडिंग कमेटी से मंजूरी मिल चुकी है, अब इसे ईसी से मंजूरी मिलना बाकी है।