चुनाव प्रचार के लिए पालमपुर पहुंचे दिग्गज नेता आनंद शर्मा ने बीजेपी पर ताबड़तोड़ हमला बोला। आनंद शर्मा ने कहा कि बीजेपी ने 2014 में बेशक हम हार गए, लेकिन जनता ने मोदी पर विश्वास किया था। 5 साल लोगों ने ये जांच लिया है कि ये एक षड्यंत्र था जो लोगों से वोट के लिए वादे किए गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिर्फ जुमले ही फेंक सकते हैं।
नोटबन्दी से कई कारोबार बंद हुए और कई लोग बेरोजगार हुए। उस वक़्त क़रीब 11 करोड़ लोग बैंकों के बाहर अपने पैसे के लिए भीख मांग रहे थे, लेकिन सरकार ने कोई ध्यान नहीं दिया। जीएसटी से क्या फायदा हुआ, लोगों पर जबरदस्ती टैक्स थोपा गया, पेट्रोलियेम को क्यों बाहर रखा गया… ये सब बाते जनता को अभी तक याद हैं। आज वक़्त ये आ गया है कि प्रधानमंत्री सेना के जवानों और शहादत के नाम पर वोट मांग रहे हैं। लेकिन उन्हें याद रख़ना चाहिए कि ये भारत की सेना है, मोदी की फ़ौज नहीं है।