Follow Us:

SOS 10वीं का परीक्षा परिणाम घोषित, 26.05 फीसदी रहा रिजल्ट

मनोज धीमान |

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित की गई राज्य मुक्त विद्यालय (SOS) के अंतर्गत 10वीं कक्षा परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। इस बारे में जानकारी देते हुए बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि मार्च महीने में आयोजित की गई इस परीक्षा में 10,209 छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिनमें से 2659 पास हुए हैं । जबकि 5780 छात्रों का परिणाम re-appear रहा तथा अंतिम अवसर प्राप्त होने के कारण 20 परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम अनुतीर्ण घोषित हुआ है। इस प्रकार परीक्षा परिणाम 26.05 फीसदी रहा है। बोर्ड की वेबसाइट www.hpbose.org पर उपलब्ध है।

उन्होंने कहा कि जो छात्र पुर्नमूल्यांकन/पूर्ण निरीक्षण के लिए आवेदन  करना चाहते हैं, वे अपने अध्ययन केंद्र के माध्यम से 23 मई तक पुर्नमूल्यांकन के लिए 500 रुपए शुल्क और पूर्ण निरीक्षण के लिए 400 रुपए शुल्क के साथ आवेदन कर सकते हैं। ऑफलाइन कोई भी आवेदन मान्य नहीं होंगे।

जिन छात्रों का परीक्षा परिणाम परीक्षा परिणाम re-appear रहा है ऐसे परीक्षार्थी जून की परीक्षा के लिए 9-5-2019 से 23-5-2019 तक निर्धारित शुल्क के साथ अध्ययन केंद्र के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।