Follow Us:

फिर बिगड़ेगा मौसम का मिजाज, अगले तीन घंटों में बारिश और तूफान की संभावना

पी. चंद |

प्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बिगड़ने वाला है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में अगले तीन घंटों में बारिश और तूफान की चेतावनी जारी की है। विभाग के मुताबिक  शिमला, सोलन, मंडी, कुल्लू और कांगड़ा में बारिश और गर्जाना का पूर्वानुमान लगा है।

मौसम विभाग ने इस दौरान मध्य ऊंचाई वाले भागों में बारिश और गर्जना हो सकती है। ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और हिमपात होने का पूर्वानुमान लगाया है।

विभिन्न शहरों में ये रहा तापमान

प्रदेश के प्रमुख शहरों में न्यूनतम तापमान शिमला 17.7, सुंदरनगर 14.5, भुंतर 10.0, कल्पा 5.6 धर्मशाला 16.2, ऊना 17.5, नाहन 21.6, केलांग 3.6, पालमपुर 20.0, सोलन 14.8, मनाली 7.2, कांगड़ा 16.9, मंडी 17.0, बिलासपुर 16.4, हमीरपुर 16.2, चंबा 11.6, डलहौजी 15.6 और कुफरी 13.4 दर्ज किया है।

शहरों का अधिकतम तापमान शिमला 26.4, सुंदरनगर 36.7, भुंतर 34.2, कल्पा 21.0, धर्मशाला 29.8, ऊना 41.0, नाहन 35.8, केलांग 15.7, सोलन 31.5, कांगड़ा 36.5, बिलासपुर 37.7, हमीरपुर 36.4, चंबा 35.5 और डलहौजी 21.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ है।