Follow Us:

मंडी मंच से PM मोदी की हुंकार, इस बार फ़िर चार की चार

डेस्क |

मंडी मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीत की हुंकार भरी। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पुलवामा हमले के बदले में एयर स्ट्राइक हुई। पूरे देश को गर्व है, लेकिन कांग्रेस को ये पच नहीं रहा है। कांग्रेस को अपने वीर सपूतों पर भरोसा नहीं है… इसलिए जब हमने बदला लिया तो पाकिस्तान को गालियां देने के बजाये कांग्रेसी हमें गालियां देना शुरू हो गये।

मोदी ने कहा कि कांग्रेस और उनके महामिलावटी साथी जिस तरह की राजनीति करना चाहते हैं वे सभी को जानना जरूरी है। देशद्रोह को शरण देना चाहते हैं, सैनिकों के अधिकारों को ख़त्म करना चाहते हैं, जो भारत को टुकड़ों में बांटना चाहते हैं… उनकी ज़मानत जब्त होनी चाहिए के नहीं…।। जो जवानों और उनके परिवारों के लिए ऐसी सोच रख़ते हों, उन्हें हमेशा के लिए विदाई देना चाहिए।

पीएम ने कहा कि कर्नाटका में चुनाव हुआ, जिसे कांग्रेस ने मुख्यमंत्री बनाया वे कहते हैं कि सेना में वही जाता है जो भूखा पड़ता है। वे कहते हैं कि जिसके पास पेट भरने के पास कुछ नहीं होता, वो सेना में जाता है। आप बताइये… हिमाचल की मां अपने बच्चों को इसलिए फ़ौज में भेजती है कि वे उसे रोटी नहीं खिला सकती। यहां के वीरों को अपमान है। क्या हिमाचल के वीर जवान इसलिए जाते हैं कि उनके पास खाने को कुछ नहीं होता। कांग्रेस ऐसे लोगों को सम्मान देती हैं।

मोदी की रैली की प्रमुख बातें…

  • सेना को गलि का गुंडा कहती हैं कांग्रेस
  • वायुसेना के अध्यक्ष को झूठा कहते हैं कांग्रेस…
  • चाहे जो भी हो… लेकिन आपका ये चौकीदार चौकन्ना है…
  • वन रैंक वन पेंशन सालों से लटकाई
  • झूठ बोलने की आदत हो गई है कांग्रेस को…
  • जवानों को बूलट प्रूफ के लिए तरस रखा था…
  • सिख दोंग पर बोलती हैं कांग्रेस- हुआ तो हुआ। ऐसे लोगों को सजा देनी चाहिए
  • भ्रष्टाचार की ज़ड़े देश के साथ-साथ हिमाचल में भी पहुंचाई
  • हिमाचल में रेल लाइन का चल रहा काम
  • लेह-बिलासपुर लाइन का काम जोरों पर
  • बाकी विकासकार्यों पर भी हिमाचल को मिलेगा स्थान
  • रोहतांग टनल का उद्घाटन सरकार बनाने के बाद में ही करूंगा

अपने नाम पर की वोट अपील

साथ ही मंडी में प्रधानमंत्री मोदी ने वोट अपील तो की, लेकिन बीजेपी प्रत्याशी रामस्वरूप के नाम पर नहीं। मंच से उन्होंने कहा कि आप सबको एक बार फिर कमल खिलाना है। आप सभी कमल का बटन दबाएं और ये वोट सीधे मेरे ख़ाते में आएगा। आपने 14 जिताया, 17 जिताया और अब 19 जिताने की जिम्मेवारी आपकी है।