दिल्ली में आप-बीजेपी के बीच घमासान जारी है। आम आदमी पार्टी (आप) ने शनिवार को बीजेपी और पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से उम्मीदवार गौतम गंभीर को नोटिस भेजकर आतिशी मर्लेना से माफी की मांग की है। आप ने कहा कि अगर माफी नहीं मांगी जाती है तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि आप पार्टी ने बीजेपी और उसके पूर्वी दिल्ली से कैंडिडेट गौतम गंभीर पर आरोप लगाया है कि इन लोगों ने कथित तौर पर आप कैंडिडेट आतिशी मर्लेना के खिलाफ एक पम्पलेट पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में बंटवाया है जिसमें अभद्र भाषाओं का प्रयोग किया गया है।
आप विधि प्रकोष्ठ के अधिवक्ता मोहम्मद इरशाद की ओर से भेजे गए नोटिस में आरोप लगाया गया है कि आतिशी के खिलाफ पम्पलेट गौतम गंभीर और बीजेपी द्वारा प्रकाशित कराया गया है। नोटिस में गंभीर और बीजेपी दोनों से आप, उसके नेताओं और उम्मीदवार से तुरंत माफी मांगने के लिये कहा गया है।
आप ने कहा, "बीजेपी और गंभीर द्वारा लिखित माफीनामा निजी रूप से उसे सौंपा जाना चाहिये, साथ ही नोटिस मिलने के 24 घंटे के भीतर इस माफीनामे को अखबारों में छपवाया जाना चाहिये ऐसा नहीं करने पर उचित कानूनी कार्यवाही शुरू की जाएगी"।