जिला कुल्लू के दुर्गम क्षेत्र रैला की महिला के लिए 108 एंबुलेंस सेवा वरदान साबित हुई है। रैला की 21 साल की रीना देवी को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हुई और बिगड़ती हालत को देखते हुए परिवार के लोगों ने 108 एंबुलैंस को फोन लगाया। 108 एंबुलैस रैला पहुंचकर जब महिला को अस्पताल ला रही थी तो उस दौरान महिला की तवीयत और ज्यादा खराब हो गई।
ऐसे में एमरजैंसी टेक्निशीयन नेहा कुमारी ने रास्ते में ही महिला का प्रसव करवाया। महिला ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। उसके बाद महिला और बच्चे को क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू लाया गया जहां दोनों को दाखिल किया गया है और दोनों स्वस्थ हैं।