Follow Us:

कांगड़ा-चंबा की जनता तय करे, उन्हें कैसा सांसद चाहिए: कृष्ण अलवारु

मनोज धीमान |

जॉइंट सेक्रेटरी AICC, इंचार्ज आल इंडिया युथ कांग्रेस ने कांगड़ा में प्रेस कॉन्फ्रेंस की । इस दौरान AICC के सदस्य और प्रदेश महासचिव रघुवीर सिंह बाली, महासचिव केवल सिंह पठानिया, मनमोहन कटोच और कई लोग मौजूद थे । उन्होंने बताया कि आज  कांगड़ा चंबा की चुनावी तैयारी के लिए युवाओं का सम्मेलन रखा गया है । इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी के उम्मीदवार पवन काजल लोगों के बीच रहते हैं, युवा हैं । जबकि बीजेपी प्रत्याशी किशन कपूर उम्र में ज्यादा हैं और जुबान से भी कड़वे हैं ।

उन्होंने कहा कि अब कांगड़ा की जनता को तय करना है कि उन्हें कैसा सांसद चुनना है । हमारा उम्मीदवार मजबूत है, विपक्षी उम्मीदवार फ्यूज बल्ब है । हम चुनाव जनता के मुद्दों पर लड़ रहे हैं । हमारी सोच और विचारधारा जनता के लिए है । हम प्रोपेगंडा क्रिएट नहीं करते ।

उन्होंने कहा कि बीजेपी कहती है की कांग्रेस ने सरदार पटेल का सम्मान नहीं किया । बीजेपी ने सरदार पटेल की याद में 'Made in china' वाली मूर्ति बनवाई । जबकि कांग्रेस सरकार ने सरदार सरोवर बांध बनवाया । जिससे चार राज्यों को फायदा हुआ । अब हिमाचल की जनता को तय करना है कि उन्हें विकास का कौन सा मॉडल चुनना है।