नई दिल्ली से भुवनेश्वर जा रही राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन के पावर कार में आग लग गई, गनीमत रही कि आग दूसरे कोच तक नहीं फैली जिस कारण बड़ा हादसा होने से टल गया। यह हादसा दक्षिण-पूर्व रेलवे के खड़गपुर में हुआ था। हादसे में सभी यात्री सुरक्षित हैं। मौके पर पहंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया।
रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार दोपहर 12 बजकर 50 मिनट से एक बजे के बीच आग लगी और इस घटना में ट्रेन के पिछले हिस्से में स्थित ‘पावर कार’ बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन आग किसी ओर डिब्बे में नहीं फैली। हादसे में सभी यात्री सुरक्षित हैं। उन्होंने बताया कि यह पावर कार ट्रेन में बिजली की आपूर्ति करती है। तीन दमकल गाड़ीयां घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाया। पावर कार को ट्रेन से अलग कर दिया गया।