Follow Us:

सोलन: ट्रैफिक पुलिसकर्मी पर लगे बाइक सवार युवक को थप्पड़ मारने के आरोप

रिकी योगेश, सोलन |

सोलन के परवाणू में ट्रैफिक पुलिसकर्मी द्वारा एक बाइक सवार युवक का चालान काटने को लेकर हाथापाई हो गई। पुलिसकर्मी पर आरोप लगाए हैं कि चालान काटने के दौरान उन्होंने बाइक सवार युवक को थप्पड़ मारा है।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो प्रवेश द्वार परवाणू का बताया जा रहा है। वीडियो में एक युवक आरोप लगा रहा है कि ट्रेफिक पुलिस में तैनात पुलिसकर्मी द्वारा उसे थप्पड़ मारा गया। वीडियो में दिखाया जा रहा है कि एक युवक बार-बार अपना मुंह साफ कर रहा है, जबकि ट्रेफिक पुलिसकर्मी उसका चालान काट रहा है।  

युवक विडियो में कह रहा है कि वो छुटी करके घर जा रहा था, रास्ते मे उसे ट्रैफिक पुलिस के एक कर्मचारी जिसका नाम वो सुरजीत बता रहा है उसने बाइक रोक कर, चाबी निकाल कर उसके साथ मारपीट कर उसका बिना किसी बात के चलान करने लगा।

यह वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है और सोशल मीडिया पर पुलिस की कार्यप्रणाली पर उंगली उठाई जा रही है।

उधर, जब DSP परवाणू योगेश रोल्टा से जब इस बारे में बात की गयी तो उन्होंने पुष्टि करते हुए कहा है कि तीन युवक बाइक पर जा रहे थे। इस दौरान ट्रेफिक पुलिसकर्मी ने उन्हें रोकने का इशारा किया, लेकिन वह नहीं रूके। इसी बीच थोड़ी सी दूरी पर गड्ढा होने के कारण उनकी बाइक गिर गई। उन्होंने कहा कि थप्पड़ मारने की बात गलत है और न ही वीडियो में दिखाई दे रही है। फिर भी पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है।