ट्रांसगिरी क्षेत्र के युवा संगठन भारतीय अधिकार मंच ने बीजेपी और कांग्रेस दोनों दलों से साफ शब्दों में कहा है कि दोनों ही प्रमुख दलों के जो भी राष्ट्रीय नेता शिमला संसदीय क्षेत्र में चुनावी जनसभा करने आए वह हाटी मुद्दे पर अपना रुख स्पष्ट करें। हाटी अधिकार मंच के संयोजक इंद्र सिंह राणा ने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही दलों को स्पष्ट करना चाहिए की भारतीय समुदाय की जनजाति हक की मांग पर उनका क्या रुख रहेगा।
उन्होंने 12 मई को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह जी के नाहन दौरे के दौरान हाटी मुद्दे पर बीजेपी सरकार की विफलता के बारे में स्पष्टीकरण देने की मांग की है। उनका कहना है कि ठीक 5 साल पहले एक चुनावी सभा के दौरान नाहन के ऐतिहासिक चौगान से तत्कालीन बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने हाटी समुदाय को केंद्र में बीजेपी की सरकार बनने अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने का वायदा किया था, जिसमें कि सरकार पूरी तरह से विफल रही है। इस मुद्दे पर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को स्पष्टीकरण देना चाहिए।