Follow Us:

लोकसभा चुनाव 2019: बिहार में वोटिंग सेंटर में गोली चलने से मतदान कर्मी की मौत

समाचार फर्स्ट डेस्क |

बिहार में शिवहर संसदीय क्षेत्र में रविवार को चल रहे मतदान के दौरान शिवहर विधानसभा क्षेत्र की बूथ संख्या 275 पर गोली चलने से मतदानकर्मी की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने शिवहर में बताया कि बूथ संख्या 275 पर तैनात होमगार्ड का जवान सरयुग दास अपनी राइफल का बट ठीक कर रहा था तभी अचानक गोली चल गई।

इस दुर्घटना में मतदानकर्मी शिवेन्द्र किशोर (34) गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल मतदानकर्मी को तत्काल शिवहर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मुजफ्फरपुर के श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी। मृतक मतदानकर्मी सीतामढ़ी जिले के बाजपट्टी थाना क्षेत्र के भासेपुर रतवारा गांव के रहने वाले थे।

सूत्रों ने बताया कि इस सिलसिले में होमगार्ड जवान सरयुग दास के विरुद्ध क्षेत्रीय दंडाधिकारी शांति प्रसाद ने जिले के श्यामपुरभटहा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। पुलिस होमगार्ड जवान को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

बिहार में छठे चरण में आठ संसदीय क्षेत्र वाल्मीकिनगर, पश्चिम चंपारण, पूवीर् चंपारण, वैशाली, सिवान, शिवहर, गोपालगंज (सुरक्षित) और महाराजगंज में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण ढंग से चल रहे मतदान में आज दोपहर बारह बजे तक 29.53 प्रतिशत वोट पड़े।