Follow Us:

देश के खिलाफ किए कांग्रेस के पापों को जनता नहीं करेगी माफ: CM जयराम

पी. चंद |

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है । जयराम ठाकुर ने कहा कि देश की राष्ट्रीय सुरक्षा के खिलाफ साजिशों में लगी कांग्रेस के पापों को जनता कभी माफ नहीं करेगी। मोदी को गालियां देकर कांग्रेस के नेता जनता के दिलों में जगह नहीं बना सकते। सब जानते हैं कि पांच साल तक प्रधानमंत्री रहकर 1825 दिनों में नरेन्द्र मोदी ने एक दिन की भी छुट्टी नहीं ली और रोजाना 24 घंटो में से 18 घंटे देश के लिए काम किया। दूसरी तरफ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी प्राकृतिक आपदाओं के समय ऐश करने थाईलैंड के बदनाम टापुओं पर चले जाते हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के कांग्रेस नेता भी नरेन्द्र मोदी की तुलना राहुल गांधी से करते हुए शर्माते हैं। इसका कारण है कि चाहे बाढ़ हो या तूफान या फिर कोई और संकट का समय, प्रधानमंत्री मोदी जनता का हाल पूछने मौके पर जाते हैं और लोगों का दिल जीत लेते हैं। इसके बाद केन्द्र से बिना किसी भेदभाव के राहत और बचाव कार्यों के लिए सरकारी मदद भेजी जाती है। मोदी गरीबों और पीड़ितों का दुख दर्द इसलिए समझते हैं क्योंकि उन्होंने खुद गरीबी का दंश झेला है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता खुद मानते हैं कि प्राकृतिक आपदाएं आने पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जनता के बीच जाने की बजाये थाईलैंड के बदनाम टापुओं के अलावा इटली और अन्य यूरोपीय देशों में मौज-मस्ती करने चले जाते हैं। कई बार तो जनता को ही नहीं, उनकी मां सोनिया गांधी तक को नहीं पता होता कि वे किस देश में सैर-सपाटा कर रहे हैं। सार्वजनिक जीवन जीने वाले नेताओं को यह समझना चाहिए कि जनता सब देख रही होती है। उसे यह भी पता है कि गांव के गरीबों और दलितों के घर जाकर खाना खाने का नाटक करने वाले राहुल गांधी की शानदार कार में विदेशी मिनरल वाटर की बोतलें, नॉन वेज बर्गर और पिज्जा उनके साथ चलता है।

जयराम ठाकुर ने कहा कि जहां तक हिमाचल का सवाल है, नरेन्द्र मोदी का यह कार्यक्षेत्र रहा है। इसलिए उनका जनता से और जनता का उनसे विशेष लगाव है। उन्हें प्रधानमंत्री बनाने के लिए हिमाचल की चारों सीटें जनता ने बीजेपी को सौंप कर अपनी जिम्मेवारी निभाई थी। जबकि राहुल गांधी यहां सिर्फ राजनैतिक रैलियां करने, छुट्टियां मनाने और फोटो खिचवानें आते हैं। इसलिए जनता इस बार भी नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए अपना दायित्व निभायेगी ताकि केन्द्र और प्रदेश में एक ही पार्टी की सरकार होने से राज्य में विकास योजनाएं बदस्तूर जारी रहें।.