गर्मी के मौसम में हमीरपुर के भोरंज में आग की घटनाएं भी बढ़ने लगी हैं। इस तरह की घटनाओं के प्रति सभी को जागरूक रहने की आवश्यकता है ताकि इससे होने वाले नुकसान से बचा जा सके। इसी कड़ी में भोरंज के अंतर्गत ग्राम पंचायत भौंखर में आग लगने से एक परिवार का आशियाना जलकर राख हो गया आग से तीन कमरे और उनमें रखा सामान जलकर राख हो गया।
जानकारी के अनुसार जब आग लगी तब घर में 101 वर्षीय वृद्ध ही उपस्थित था। जब घर की छत से धुआं और आग की लपटें उठने लगी तब आसपड़ोस के लोगों ने शोर मचाया और आग बुझाने के लिए काम शुरू किया। लेकिन तब तक सब राख हो गया था। पंचायत के प्रधान रणजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि परिवार गरीब था और बीपीएल से सम्बंधित है। उनके रहने का पड़ोस घर मे इंतजाम कर दिया है और पीड़ित परिवार को सथानीय डिपू से राशन भी उपलब्ध करवा दिया गया। भोरंज तहसीलदार दीनानाथ ने पीड़ित परिवार को 25000 की फौरी राहत दे दी गई है और नुकसान का आकलन किया जा रहा है।