हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों की समीक्षा के लिए भारत के मुख्य निर्वाचन आयोग के सदस्य 24 से 25 सितंबर को हिमाचल आ रहे हैं। निर्वाचन आयुक्त अचल कुमार ज्योति, ओम प्रकाश रावत और सुनील अरोड़ा सहित तमाम आयोग के अधिकारी यहां चुनावों की तैयारियों की समीक्षा करेंगे।
उप-निर्वाचन आयुक्त संदीप सक्सेना उपायुक्तों तथा पुलिस अधीक्षकों के साथ 24 सितम्बर को सुबह 9.30 बजे तथा नोडल अधिकारियां के साथ दोपहर 12 बजे पीटरहॉफ शिमला में बैठकों की अध्यक्षता करेंगे। विभिन्न विभागों के नोडल अधिकारी 24 सितम्बर को शाम साढ़े पांच बजे आयोग के समक्ष चुनावों की तैयारियों की प्रस्तुतियां देंगे। इसके बाद आयोग करीब साढ़े छह बजे विभिन्न राजनैतिक दलों के साथ बैठक करेगा।