हिमाचल प्रदेश विश्विद्यालय के प्रोफेसर डॉ. प्रमोद शर्मा को निर्वाचन अधिकारी शिमला द्वारा अचार सहिंता के उलंघन के मामले में नोटिस जारी किया गया है। नोटिस का जवाब 24 घण्टे में देने को कहा गया है। यह नोटिस उनको बीजेपी के पक्ष में प्रचार करने पर दिया गया है। नोटिस में कहा गया है चूंकि वे विश्वविद्यालय के कर्मचारी है इसलिए वे विश्विद्यालय के नियम के अनुसार किसी भी राजनीतिक पार्टी के लिए प्रचार नही कर सकते है।
कांग्रेस की तरफ से इस मामले में चुनाव आयोग को शिकायत दी गयी थी कि वे भाजपा के लिए प्रचार कर रहे है। जिस पर चुनाव आयोग ने यह नोटिस जारी किया है।